क्रिकेट जगत में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आईसीसी को पत्र लिखकर कहा है कि बंगलादेश टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मैच भारत में नहीं खेले जाएंगे। टीम प्रबंधन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मैचों को श्रीलंका या किसी अन्य न्यूट्रल वेन्यू शिफ्ट करने की मांग की है।
यह मानी जा रही वजह
यह फैसला हाल ही में आईपीएल विवाद से जुड़ा है, जहां बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को सुरक्षा कारणों से भारत से वापस लौटना पड़ा था। BCB का कहना है कि उनके खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे ऊपर है और भारत में यात्रा जोखिम भरी हो सकती है। राजनीतिक तनाव भी इसकी एक वजह माना जा रहा है।
भारतीय बोर्ड (BCCI) ने इसे ‘लॉजिस्टिकल नाइटमेयर’ बताया है और कहा है कि शेड्यूल बदलना आसान नहीं। आईसीसी अब नए विकल्प तलाश रही है, जिसमें श्रीलंका को होस्ट बनाने की बात चल रही है। इससे इंग्लैंड जैसे अन्य टीमों पर भी असर पड़ सकता है।
क्रिकेट प्रेमी सोशल मीडिया पर खासे निराश हैं। #BangladeshBoycottIndia जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। लेकिन कई फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों बोर्ड बातचीत से कोई हल निकाल लेंगे ताकि वर्ल्ड कप का रोमांच बरकरार रहे