Current Date

उत्तरकाशी में ‘मिशन आरंभ’ कार्यक्रम का शुभारंभ, प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में जगेगी नई उम्मीद

Authored by: Deepak Panwar
|
Published on: 3 दिसम्बर 2025, 1:14 पूर्वाह्न IST
Advertisement
Subscribe

उत्तराखंड के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल के स्वरूप, महिला एवं बाल विकास विभाग और रॉकेट लर्निंग (EKHO Foundation) ने आज उत्तरकाशी में ‘मिशन आरंभ’ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम नगरपालिका सभागार, बदाहाट में आयोजित हुआ, जो राज्य के 13 जिलों में प्रारंभिक शिक्षा को नई दिशा देने वाला कदम है।

‘मिशन आरंभ’ का मकसद प्रदेश के हर बच्चे तक खेल-आधारित, गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा पहुंचाना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के व्यावसायिक कौशल में सुधार करना और पूरे समुदाय में प्रारंभिक शिक्षा की अहमियत को मजबूत बनाना है। इस पहल के जरिए बच्चों के शैक्षणिक व समग्र विकास को बढ़ावा देने की दिशा में नया जोश मिलेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, नगर पालिका अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौहान ने इस शिक्षा अभियान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ‘मिशन आरंभ’ बच्चों के विकास में क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता रखता है। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती यशोदा बिष्ट ने किया, जिनके समर्पण से प्रारंभिक शिक्षा के स्तर में सुधार की उम्मीद बढ़ी है।

आयस खुद कार्यक्रम प्रबंधक कौशिकी मोहन अग्रवाल और जिला समन्वयक शुभम पँवार ने पोषण और शिक्षा के संतुलित महत्व पर जोर देते हुए कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में दोनों पक्षों पर समान ध्यान देना अनिवार्य है। इस कार्यक्रम का सकारात्मक प्रभाव न केवल बच्चों की शिक्षा पर पड़ेगा बल्कि माताओं और समुदायों में भी जागरूकता बढ़ेगी।

About the Author
Deepak Panwar
Journalist and co-founder of Pahari Patrika. specializing in Hindi news on regional affairs, culture, and current events. With over 5 years in digital publishing, he delivers insightful, trustworthy reporting for Uttarakhand and beyond. Follow me on: https://twitter.com/deepakpanwar_jr https://facebook.com/deepakpanwar.jr https://linkedin.com/in/deepakpanwar-jr https://instagram.com/deepakpanwar_jr
अगला लेख