August 20, 2025
Ad
अजब देहरादून की गजब कहानी: बुलेट पर दूध चोरी का वीडियो हुआ वायरल

देहरादून रिंग रोड पर 6 नंबर पुलिया के पास दो बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा अमित राणा की दुकान से दूध की चोरी का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों युवक दूध के डिब्बे चुराते हुए साफ़ तौर पर नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Viral Video : उत्तराखंड में युवकों की खतरनाक ड्राइविंग का कहर, तेज़ रफ्तार में कार दौड़ाई, सड़कों पर बेखौफ स्टंटबाजी

बताया जा रहा कि यह घटना मंगलवार की रात हुई, जब दोनों युवक बुलेट मोटरसाइकिल से दुकान के पास पहुंचे और दूध के डिब्बे उठाकर भागने की कोशिश की। हालांकि, सीसीटीवी कैमरे में उनकी हरकतें कैद हो गईं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बुलेट पर बैठा हुआ है, जबकि दूसरा युवक दूध के डिब्बे उठाकर उसे सौंप रहा है।

इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।