KVS ADMISSION 2025-26: इस तारीख को आएगी कक्षा 1 और बाल वाटिका की लिस्ट, ऐसे करें चेक

Kvs lottery result 2025-26: KVS यदि आपने भी अपने बच्चों का केंद्रीय विद्यालय ( KVS) में ADMISSION के लिए Online Registration किया है और इस इंतजार में है कि कब कक्षा 1 और बाल वाटिका की लॉटरी लिस्ट कब आएगी तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार हो सकती है।
यह भी पढ़ें- KVS Admission: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की अंतिम तिथि बढ़ी, जाने कब है लास्ट डेट
KVS ADMISSION Date में बदलाव
केवीएस क्लास में एडमिशन को लेकर तरीकों में बदलाव किया गया था। पहले एडमिशन भरने की आखिरी तिथि 21 मार्च रखी गई थी लेकिन फिर बाल वाटिका 1 और 3 की तारीखें बदल दी गई और इसके साथ ही लॉटरी और एडमिशन का डेट भी बदल गई है। हालांकि कक्षा 1 और बाल वाटिका 2 की डेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बाल वाटिका की लिस्ट कब आएगी
KVS में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में बाल वाटिका में एडमिशन करने के लिए आनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 24 मार्च रात 10 बजे तक है। जबकि केवीएस बाल वाटिका 1 और 3 के लिए एडमिट लॉटरी की लिस्ट 28 मार्च को निकाली जाएगी जबकि पहले यह डेट 26 मार्च थी।
यह भी पढ़ें– KVA Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय में बच्चों का कराना एडमिशन, यहां जाने पूरी प्रक्रिया
केवी प्रवेश सूची इस तरह ही देखे
कक्षा एक और बाल वाटिका के लॉटरी रिजल्ट को आप आनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने राज्य और केंद्रीय विद्यालय का चयन करना होगा। जहां रिजल्ट पेज पर आप चयनित हुए बच्चों का नाम देख सकेंगे।