उत्तराखंड में आज के मौसम का क्या हाल है, आज इन जिलों में होगी बारिश

Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में फरवरी से बारिश औसत से कम होने की वजह से गर्मी का अहसास होने लगा गया था लेकिन बीते गुरुवार को मौसम ने करवट बदली और प्रदेश के अधिकतर जिलों में सुबह से लगातार बारिश देखने को मिली। वहीं उत्तराखंड में आज के मौसम का क्या हाल है और किन-किन जिलों में बारिश की संभावनाएं हैं वह आगे पढ़िए…
यह भी पढ़ें – इस तारीख से शुरू होगी चारधाम यात्रा 2025, इस दिन खुलेंगे चार धाम के कपाट
देहरादून मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में आज का मौसम भी कल की तरह ही रहेगा और अधिकतर जिलों में बारिश रहेगी। उत्तरकाशी में रात्रि से ही बारिश शुरू हो रखी है। आज कई पर्वतीय जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते उत्तराखंड के मौसम में एक बार फिर बदलाव नजर आएगा। उन्होंने कहा कि पर्वतीय जनपद उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के निचले हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। वहीं देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में भी बारिश की संभावना है।