उत्तरकाशी: जोशियाड़ा झूला पुल से युवक ने नदी में लगाई छलांग

Uttarkashi Hindi news: गुरुवार दोपहर को उत्तरकाशी नगर क्षेत्र में जोशियाड़ा झूला पुल के ऊपर से एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी। जिससे वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम ने युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल छलांग मारने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें – उत्तरकाशी में इस दिन से बनेंगे पासपोर्ट, जिलाधिकारी ने दी जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के कुरोली गांव निवासी सौरभ शाह पुत्र भूपति शाह ने गुरुवार दोपहर को जोशियाड़ा झूला पुल के ऊपर से भागीरथी नदी में छलांग लगा दी। जिससे पुल के नजदीक लोगों की भीड़ जमा हो गया और युवक को बचाने के लिए लोग नदी की तरफ दौड़ पड़े।

घटना की जानकारी मिलते ही आपदा प्रबंधन की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। छलांग लगाने के दौरान युवक को हल्की चोटें भी आईं हैं। बताया जा रहा कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती। फिलहाल छलांग लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Back to top button