उत्तरकाशी में इस दिन से बनेंगे पासपोर्ट, जिलाधिकारी ने दी जानकारी

उत्तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी जनपद के जो लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए यह काफी अच्छी खबर है। अब 20 फरवरी से 22 फरवरी तक मिलन केन्द्र प्रांगण कलेक्ट्रेट कार्यालय के निकट, उत्तरकाशी में पासपोर्ट मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय कैम्प के लिए 50 अप्वाइंटमेंट स्लॉट प्रतिदिन आनलाइन बुकिंग के लिए फरवरी 2025 के द्वितीय सप्ताह में आनलाइन बुकिंग हेतु जारी किये जायेंगे।

उत्तरकाशी में बनेगा पासपोर्ट

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने उक्त पासपोर्ट शिविर के आयोजन की व्यवस्थाओं हेतु विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपने के साथ ही जिले के इच्छुक आवेदकों को इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड पंचायत चुनाव पर बड़ा अपडेट आया सामने

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने पासपोर्ट मोबाईल वैन कैम्प के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि इस कैम्प में नये (Fresh) एवं पुनर्निगमन (Re-issue) श्रेणी के आनलाइन भरे गए पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस कैम्प में तत्काल श्रेणी, पीसीसी हेतु आवेदन तथा किसी अन्य कारण अथवा दस्तावेज की कमी के कारण पहले से रुके हुए (On Hold) आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेना होगा

ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए आवेदकों को एकमात्र अधिकृत वेबसाइट www.passportindia.gov.in का होमपेज देखने की सलाह देते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया है कि आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन भरकर, निर्धारित शुल्क जमा करते हुए पासपोर्ट मोबाईल वैन के लिए “Collectorate, Uttarkashi , PIN-249193] Uttarakhand ” के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा एवं लिए गए नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं उनकी स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर जांच हेतु तथा फोटो, अंगुलियों के निशान देने के लिए उपस्थित होना होगा।

जरूरी कागजात संबंधी जानकारी उपरोक्त लिखित वेबसाइट के होम पेज पर जाकर ‘’आवेदन करने से पहले’’ (Before You Apply) भाग तथा उसके अंतर्गत लिखित दस्तावेज सलाहकार (Document Advisor) तथा अन्य विभिन्न लिंक से प्राप्त की जा सकती है।

Back to top button