Facebook और Instagram यूजर्स के लिए Meta का ऑफर, ऐसा करने पर मिलेंगे 5000 डॉलर

अमेरिका में ट्रंप सरकार आने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TIKTOK का भविष्य अनिश्चित है। ऐसे में Meta ने टिकटाक यूजर्स को Facebook और Instagram से जुड़ने पर एक ऑफर दे रही है। जिसके तहत यूजर्स 5000 डॉलर तक कमा सकते हैं।

क्या है Meta का ऑफर

Meta की वेबसाइट के अनुसार जो लोग Facebook और Instagram से जुड़ते हैं उन यूजर्स को तीन महीने से ज्यादा समय तक कंटेंट अपलोड करने पर 5000 डॉलर का बोनस मिलेगा। हालांकि इसमें कुछ कंडीशन भी है जिसके अनुसार यूजर्स को प्रत्येक तीस दिन की अवधि के दौरान फेसबुक पर कम से कम 20 और इंस्टाग्राम पर 10 रील्स पोस्ट करनी होगी।

यह भी पढ़ें- Meta सर्वर डाउन होने से Facebook WhatsApp और Instagram के यूजर्स रहे परेशान

मेटा ने ऐसे यूजर्स के लिए ब्रेकथ्रू बोनस प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम से मेटा अपने प्रतिद्वंद्वी TIKTOK के यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने की कोशिश कर रहा। Meta के अनुसार इस प्रोग्राम के तहत पापुलर लोगों को ऐप पर अपने पहले 90 दिनों के दौरान भुगतान किया जाएगा बशर्ते वह नियमित रुप से पोस्ट करते रहे।

फ्री वेरीफिकेशन का भी ऑफर

इसके साथ ही मेटा इन लोकप्रिय चेहरों को फ्री वेरिफिकेशन का ऑप्शन दे रहा है। वेरिफिकेशन एक Blue tick होता जो विशेष प्रकार की सुविधाएं देता है और इन अकाउंट को अन्य अकाउंट से अलग दिखने में मदद करता है। वैसे तो इसकी कीमत मंथली लगभग 15 से 20 डॉलर तक होती है।

Back to top button