Meta सर्वर डाउन होने से Facebook WhatsApp और Instagram के यूजर्स रहे परेशान

Published on -

बुधवार रात्रि को Meta का सर्वर डाउन होने की वजह से Facebook WhatsApp और Instagram यूजर्स को इन्हें इस्तेमाल करने में समस्याएं आने लगी। भारत में करीब रात्रि 11 बजे यूजर्स ने X पर मेटा प्लेटफॉर्म के नहीं चलने की शिकायत करनी शुरू की। यह समस्या अचानक शुरू होने से करोड़ों लोगों को परेशानियां हुई। हांलांकि एक घंटे बाद मेटा का सर्वर सही हो गया था।

दुनिया भर के लोग हुए परेशान

रात्रि करीब 11 बजे Meta का सर्वर डाउन होने की वजह से दुनिया भर में Facebook WhatsApp और Instagram ने काम करना बंद कर दिया। सबसे ज्यादा समस्या इंस्टाग्राम यूजर्स को आ रही थी। वहीं whatsapp पर भी मैसेज भेजने में लोगों को दिक्कत आ रही थी।

यह भी पढ़ें- BSNL में पोर्ट करनी है सिम तो जान ले यह आसान तरीका

मेटा का सर्वर डाउन होने की वजह से यूजर्स ने X पर शिकायत करनी शुरू कर दी। वहीं मेटा ने पोस्ट करते हुए लिखा ” हम जानते हैं कि तकनीकी समस्या की वजह से हमारे उपभोक्ताओं को उपयोग करने में समस्याएं आ रही है। हम जल्द ही इन समस्याओं को समाप्त करने का काम कर रहे हैं और किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं।

डेढ़ घंटे से अधिक रहा डाउन

Met का सर्वर डाउन होने की वजह से डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर समस्या आ रही थी। रात्रि करीब 11 बजे शुरू हुई यह समस्या 11:45 के बाद समाप्त हुई और धीरे-धीरे तीनों प्लेटफॉर्म ने काम करने शुरू कर दिए। बता दें कि Facebook WhatsApp और Instagram का स्वामित्व Meta के पास है।

About the Author
For Feedback - [email protected]
ad