मंहगे रिचार्ज करने की झंझट हुई खत्म, अब नहीं बंद होगी सिम

Published on -

आजकल हर किसी के हाथों में स्मार्टफोन है और स्मार्टफोन पर दो दो सिम लगी हुई है। समस्या तब हो जाती जब एक सिम का रिचार्ज खत्म होने वाला होता है क्योंकि यदि आपने रिचार्ज नहीं कराया तो आपकी सिम की इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल बंद हौ जाती थी और यदि ज्यादा समय तक रिचार्ज नहीं कराया तो फिर सिम ही डिएक्टिवेट हो जाती है लेकिन अब TRAI ने SIM को लेकर नया Rule निकाला है। इस नियम से Jio, Airtel, Bsnl और Vi यूजर्स के बल्ले-बल्ले होने वाली है क्योंकि अब बस आप कुछ रुपए खर्च कर के अपनी सिम को कम से कम 4 महीनों तक एक्टिव रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- जियो ने लॉन्च किया सबसे सस्ता प्लान, JIO 365 Days recharge

टेलीकॉम इंडस्ट्री में जियो की इंट्री होने से भले ही शुरुआत में रिचार्ज प्लान भले ही सस्ते हो गए थे लेकिन धीरे-धीरे सभी टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज की दरों में बढ़ोतरी की और सबसे बड़ी समस्या तब आनी शुरू हुई जब रिचार्ज ना कराने पर आपकी इनकमिंग कालिंग भी बंद होने लगी।

जुलाई 2024 में तो रिचार्ज प्लान की दरों में बढ़ोतरी हुई जिसके बाद दो-दो सिम पर रिचार्ज करा पाना बेहद मुश्किल हो गया। वहीं यूजर्स के मनों में यह डर भी था कि यदि रिचार्ज नहीं कराया तो उनकी दूसरी सिम बंद हो जाएगी मजबूरन उन्हें भी रिचार्ज कराना पड़ता था।

सिम नहीं होगी बंद

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( TRAI ) के नये नियम ने मोबाइल यूजर्स को राहत मिली है। इस नियम के अनुसार रिचार्ज खत्म होने के बाद भी आपका सिम 90 दिनों का एक्टिव रहेगा। यानी 90 दिनों तक आपकी सिम बंद नहीं होंगी और आपकी इनकमिंग कॉल आती रहेगी।

इसके अलावा यदि आप 90 दिनों तक रिचार्ज नहीं कराते तो 20 रुपए के बैलेंस से 30 दिनों तक और वैलिडिटी बढ़ा सकते हो यानी रिचार्ज खत्म होने के बाद आप चार महीने आपने सिम को मात्र 20 रुपए में एक्टिव रख सकते हैं।

About the Author
For Feedback - [email protected]
ad