उत्तराखंड में युवाओं के मेहनत की कमाई को लुटने के लिए साइबर अपराधियों ने नया तरीका निकाला है। जहां साइबर अपराधी युवाओं से शादी का झांसा देकर अलग-अलग तरीके से उनसे पैसें लूट रही है और फिर सभी युवतियां गायब हो जाती । खासकर कुमाऊं मण्डल में लुटेरी दुल्हन का आतंक छाया हुआ है। अभी तक कुल मिलाकर 15 से अधिक ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमें शादी के नाम पर युवाओं के साथ ठगी की गई है।
यह भी पढ़ें –उत्तराखंड: मेले में थूक लगाकर लोगों को रोटी खिला रहा था युवक, देखें वीडियो
उत्तराखंड में लुटेरी दुल्हन
उत्तराखंड के कमाऊं मंडल में से लुटेरी दुल्हन के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। इन दिनों करीब 10 लाख से रुपए की ठगी हो चुकी है और लगभग 15 से अधिक युवाओं को महिला अपराधियों द्वारा निशाना बनाया गया है।
ऐसे देते लूट को अंजाम
दरअसल साइबर अपराधियों द्वारा उन युवाओं को निशाना बनाया जा रहा जो ऑनलाइन साइटों पर अपने लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं। जहां महिलाएं लड़कों से कुछ समय तक बातचीत करती है और फिर उन्हें शादी का प्रस्ताव देती है। धीरे-धीरे महिला उनसे नजदीकियां बढ़ाकर उनकी व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त कर लेती है और फिर उनके बैंक खातों को खाली कर देती।
अलग-अलग जिलों से सामने आए मामले
नैनीताल- हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र निवासी एक युवक युवक ने ऑनलाइन मैरिज साइट के माध्यम से एक महिला से बातचीत शुरू की। महिला ने उससे शादी का वादा किया और फिर युवक से डेढ़ लाख की ठगी की।
उधमसिंह नगर – वहीं रुद्रपुर निवासी युवक की एक महिला से पहचान हुई तो महिला ने युवक को अपने विश्वास में लेकर एक ऑनलाइन एप्स डाउनलोड कराया और फिर उसमें निवेश करने का झांसा देकर युवक से ₹200000 इन्वेस्ट कराए और फिर महिला भी गायब हो गए।
अल्मोड़ा- अल्मोड़ा में भी इसी तरह का मामला सामने आया जहां अल्मोड़ा निवासी एक युवक से महिला ने शादी का झांसा दिया और फिर युवक से 50 हजार रुपए ठग लिए।
पुलिस ने की यह अपील
उत्तराखंड की साइबर पुलिस के अनुसार राज्य में इस प्रकार की धोखाधड़ी का एक नया चलन देखने को मिल रहा है। उन्होंने लोगों से इस प्रकार के फ्रॉड मामलों से सावधान रहने की अपील की है।