उत्तराखंड में फिर बरसेंगे बादल, जाने कैसा रहेगा आज का मौसम
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आज मौसम फिर अपना मिजाज बदल सकता है। आज शनिवार को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने की संभावनाएं हैं जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
जनवरी के माह में उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में पर्वतों की चोटियों बर्फ से घिरी रहती थी लेकिन इस वर्ष जनवरी माह आधा गुजर जाने वाला है लेकिन दूर-दूर तक बर्फबारी का नजारा नजर नहीं आ रहा। हालांकि कुछ जगहों पर बर्फबारी जरुर हुई लेकिन पहले के मुकाबले काफी कम हुई है। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक सूखी ठंड का असर छाया हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शनिवार को उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया की उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा ।
बता दें कि 16 जनवरी को उत्तराखंड में कहीं-कहीं बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जबकि 17 जनवरी को राज्य में मौसम शुष्क रहा। दिन में चटक धूप खिलने से तापमान सामान्य रहा।