23 जनवरी को उत्तराखंड में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड सरकार ने 23 जनवरी को समूचे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि 23 जनवरी 2025 को प्रदेश में निकाय चुनाव होंगे।

उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश

सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सुमन के अनुसार राज्यपाल के निर्देशों पर 23 जनवरी को उत्तराखंड में होने जा रहे नगर स्थानीय चुनाव को देखते हुए शासन ने समस्त प्रदेश में नगर स्थानीय निकायों के क्षेत्रांतर्गत निवास करने वाले समस्त राजकीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थाओं, अर्द्ध निकायों, वाणिज्य प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों/ मजदूरों हेतु मतदान दिवस 23 जनवरी 2025 गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा ताकि सभी लोग अपने मतदान का प्रयोग कर सके।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश

बता दे कि 23 जनवरी 2025 को राज्य में निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। इस दिन 11 नगर निगम, 46 नगर पंचायत और 43 नगर पालिका के लिए मतदान होगा। इस बार के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे और इसकी मतगणना 25 जनवरी को होगी।

Back to top button