Uttarakhand Weather:- उत्तराखंड के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में आज हिमपात और निचले इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावनाएं है। बीते मंगलवार को तेजधूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली हालांकि सुबह और शाम के समय ठिठुरन भरी ठंड हो रही है। फिलहाल उत्तराखंड का मौसम करवट बदलने वाला है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इस गांव को गोद लेंगी बॉलीवुड अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी
उत्तराखंड का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज बुधवार और कल गुरुवार को राज्य में आंशिक बादल छाए रहेंगे। हालांकि ढाई हजार मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है जबकि निचले इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है। बर्फबारी और बारिश के चलते पारे में गिरावट आने की भी संभावना है।