उत्तराखंड के इस गांव को गोद लेंगी बॉलीवुड अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी

Published on -

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन की मार पड़ी हुई है। हाल यह है कि मूलभूत सुविधाओं के अभाव में पलायन की वजह से गांव के गांव खाली हो गए हैं लेकिन अब धीरे-धीरे लोग गांव की ओर लौट रहे हैं। वहीं एक सुखद खबर यह भी है कि उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोग अब अपने गांव की दशा सुधारने के लिए कदम उठा रहे हैं। इन्ही में एक नाम है बॉलीवुड अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, जिन्होंने अपने मायका भटवाड़ी गांव को गोद लिया है और अब वह गांव में महिलाओं और बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के साथ-साथ बुजुर्गों के लिए काम करेंगी। इसके अलावा वह बालिका शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर भी योजना बना रही है।

कौन है हिमानी शिवपुरी

हिमानी शिवपुरी का जन्म उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के भटवाड़ी गांव में हरिदत्त भट्ट के घर 26 अक्टूबर 1964 को हुआ था। इनके पिता शिक्षक और मां शैल भट्ट गृहणी है। उनकी प्रथमिक से लेकर उच्च शिक्षा देहरादून में हुई। वर्ष 1984-85 में उन्हें फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत की और अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने करीब 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा टीवी सीरियल में भी इन्होंने काम किया।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: 6 जिलों में बंद होंगे 1453 सरकारी स्कूल, हैरान कर देगी वजह

भटवाड़ी गांव को गोद लेंगी

बॉलीवुड अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने जब अपने मायके गांव भटवाड़ी की पलायन की स्थिति देखी तो उन्होंने गांव को गोद लेने का निर्णय लिया। इस गांव में पलायन की मार ऐसी पड़ी कि अब गांव में केवल बुजुर्ग ही नजर आते हैं। ऐसे में अभिनेत्री अपने गांव के लोगों के स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं के लिए काम करना चाहती है। उन्होंने गांव और वहां रह रहे लोगों के विकास स्वास्थ्य के लिए योजनाएं बना रखी है और जल्द ही अपने मायके आएंगी और इन योजनाओं के तहत कार्य शुरू करेगी।

About the Author
For Feedback - [email protected]
ad