Champions Trophy 2025 के लिए इन देशों ने घोषित कर दी टीम

Published on -

आखिर क्रिकेट फैंस लंबे समय से जिस समय का इंतजार कर रहे थे वह समय जल्द ही आने वाला है। जी हां एक बार फिर 8 साल बाद साल 2025 में Champions Trophy का आयोजन किया जा रहा। जिसके लिए कुछ देशों ने टीमों की घोषणा कर दी है और कुछ की औपचारिकता रह रखी है।

8 साल बाद हो रही चैंपियन्स ट्रॉफी

बताते चलें की आखिरी बार साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई थी और महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने यह ट्राफी जीती थी। अब 2025 में Champions Trophy का आयोजन 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच से शुरू होगा। इस बार पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी दी गई है।

यह भी पढ़ें-बिना इंटरनेट के खटाखट करें ऑनलाइन पेमेंट, जाने स्टेप बाई स्टेप .

भारत ने नहीं की टीम की घोषणा

Champions Trophy 2025 में कुल 8 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट शुरू होने में लगभग 25 दिन शेष हैं और ICC ने 12 जनवरी तक टीमों की घोषणा करने की डेट लाइन घोषित की थी पर Team India का अभी तक ऐलान नहीं हुआ। बताया जा रही कि BCCI ने इसके लिए आईसीसी से कुछ समय मांगा है और 19 जनवरी तक टीम की घोषणा कर सकती हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी GROUP

GROUP A GROUP B
पाकिस्तान अफ़ग़ानिस्तान
भारत दक्षिण अफ्रीका
बांग्लादेश आस्ट्रेलिया
न्यूजीलैंड इंग्लैंड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी तक इंग्लैंड, बंगलादेश, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड ने टीमों की घोषणा कर दी है जबकि पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया, भारत और साउथ अफ्रीका ने टीमों की घोषणा नहीं की। आईसीसी द्वारा टीम सूची जारी करने की अंतिम सीमा 13 फरवरी दी गई है। ऐसे में आने वाले एक-दो सप्ताह में सभी क्रिकेट बोर्ड Champions Trophy 2025 के लिए टीमों की घोषणा कर सकते हैं।

About the Author
For Feedback - [email protected]
ad