Earthquake In Uttarakhand: शनिवार तड़के सुबह उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.8 रिक्टर रही और इसका केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में 6500 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती
तड़के सुबह महसूस हुए झटके
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 4:00 उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में भूकंप का तगड़ा झटका महसूस किया गया। जिससे लोगों में अफरा-तफरी मंच गई। यह भूकंप उस वक्त आया जब अधिकतर लोग गहरी नींद में सो रहे थे।
नेपाल रहा केन्द्र
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल के जुमला जिले में धरती के अंदर 10 किमी की गहराई में था। जिसकी तीव्रता 4.8 रिक्टर नापी गई। फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है और अधिकतर लोगों को झटके महसूस नहीं हुए। इसके अलावा चंपावत समेत अन्य जिलों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।