उत्तराखंड में 6500 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती

Published on -

UTTARAKHAND ANGANWADI BHARTI 2025: उत्तराखंड में एक बार फिर नौकरियों का पिटारा खुलने जा रहा है। लंबे समय से आंगनवाड़ी में नौकरियां का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है कि जल्द ही राज्य में 6500 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती की जाएगी। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने स्वयं इसके निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड में आंगनबाड़ी भर्ती

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को आंगनवाड़ी भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 374 पद और सहायिका के 6185 पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को लगभग 30 दिन का समय दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 7 साल की बच्ची का गढ़वाली गाने लबरा छोरी पर गजब का डांस, आप भी देखें वीडियो

आंगनवाडी केन्द्रों का उच्चीकरण

बताया जा रहा कि उत्तराखंड के सभी जिलों में आंगनवाड़ी केन्द्रों का उच्चीकरण का काम किया गया था। जिससे वहीं काम कर रही सहायिका को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनाया गया। जिससे सहायिका के पद काफी रिक्त हो गए। वहीं कैबिनेट बैठक में भी आंगनवाड़ी भर्ती नियमावली में संशोधन भी किए गए। जिससे भर्ती के लिए काफी चीजें साफ हो गई है।

About the Author
For Feedback - [email protected]
ad