यदि आप भी आईफोन के शौकीन हैं या आईफोन का इस्तेमाल करते हैं तो एक बार यह खबर जरूर पढ लीजिए क्योंकि यह खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल iPHONE अब अपने 3 मॉडल्स पर यूरोपियन यूनियन ने रोक लगा दी है ऐसे में अब Apple इन मॉडल्स को नहीं बेच सकेगी।
iPhone के 3 मॉडल्स पर रोक
यूरोपीय यूनियन ने iPhone के जिन 3 मॉडल्स पर रोक लगाई है। IPHONE 14, IPHONE 14 PLUS & IPHONE SE 3rd जनरेशन है। 28 दिसंबर से , Apple इन तीन Model को यूरोप के सभी 27 देशों में नहीं बेच पाएगी।
बिक्री पर रोक लगने के कारण
यूरोपीय यूनियन ने इलेक्ट्रॉनिक कचरे को घटाने के लिए वर्ष 2022 में यह फैसला लिया था कि इन देशों में बिकने वाले फोन व अन्य गैजेट में USB- C पोर्ट होना जरूरी है जबकि IPHONE 14, IPHONE 14 PLUS & IPHONE SE 3rd में लाइटिंग कनेक्टर के साथ आते हैं । ऐसे में यह फोन इन 27 देशों में 28 दिसंबर से बैन हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें-eSIM में चलेंगे कई मोबाइल नंबर, जानिए क्या फायदे क्या नुकसान
हालांकि इसी दौरान Apple ने इस फैसले को चुनौती दी थी लेकिन Apple ने 2023 में iPhone 15 को USB- C पोर्ट के साथ लॉन्च कर दी और लगभग अब सभी Device में USB- C पोर्ट देना शुरू कर दिया है।
भारत में क्या रहेगी स्थिति
यूरोपीय यूनियन के इस फैसले से भारत में IPHONE के इन तीन मॉडल की बिक्री पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि भारत मे अभी तक इस तरह का कोई नियम नहीं है और फिलहाल भारत सरकार ऐसे नियम लागू करने पर विचार कर रही है। ऐसे में यहां IPHONE की बिक्री जारी रहेगी। आप Online या Offline स्टोर से खरीद सकते हैं।