Uttarkashi News: उत्तरकाशी-लंबगांव मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे मानपुर के पास हुई, जब एक बोलेरो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी महिला से जा टकराया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो का एक टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे खड़ी महिला को जोरदार टक्कर लग गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल महिला को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
Story continues below advertisement
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन चालक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
