सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें खुद को स्टार पत्रकार बताने वाले अभिनव पांडे आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए एंकर चित्रा त्रिपाठी पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में अभिनव पांडे कथित तौर पर कहते दिख रहे हैं “चित्रा त्रिपाठी जैसे अनपढ़ लोग इतने फेमस हैं, तो हमारा भी दौर आएगा।”वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। कई यूजर्स ने पत्रकारिता की मर्यादा पर सवाल उठाए हैं, वहीं कुछ लोग इसे विवाद पैदा करने वाला प्रचार वीडियो बता रहे हैं।
फिलहाल इस वीडियो की पुष्टि स्वतंत्र रूप से नहीं हो पाई है कि यह कब और कहां रिकॉर्ड किया गया। न ही खुद अभिनव पांडे या चित्रा त्रिपाठी की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है।इस विवाद के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ‘#AbhinavPande’ और ‘#ChitraTripathi’ ट्रेंड करने लगे हैं। कई यूजर्स ने मांग की है कि पत्रकारों को सार्वजनिक मंच पर मर्यादित भाषा का प्रयोग करना चाहिए ताकि पत्रकारिता की साख बनी रहे।
