उत्तरकाशी के थाना बड़कोट में तैनात PRD कर्मी गुड्डी को ड्यूटी के दौरान लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास 3 वर्षीय बच्चा अथर्व अकेला मिला। गुड्डी ने तुरंत बच्चे को संभाला और उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन छोटा बच्चा अपने परिजनों के बारे में कुछ बता नहीं पा रहा था।
गुड्डी बच्चे को थाना बड़कोट ले आईं, जहां पुलिस ने परिजनों का पता लगाकर बच्चे के पिता को थाने बुलाया। पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित उनके पिता को सौंप दिया और भविष्य में ऐसी लापरवाही न करने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में भारी मलबा गिरने से गंगोत्री-यमुनोत्री मार्ग बंद, यात्रियों को हो रही परेशानी
बच्चे के पिता, जो बड़कोट गांव के निवासी हैं, ने बताया कि रात की ड्यूटी के बाद उन्हें नींद आ गई थी। इस दौरान अथर्व खेलते-खेलते घर से निकलकर बाजार तक चला गया। उन्होंने पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि गनीमत रही कि बच्चे के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई।
