उत्तरकाशी जिले के मनेरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार कर गर्भवती करने के मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिले के मनेरी कोतवाली में पीड़िता ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि एक युवक ने उससे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए और उसे गर्भवती कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय ने अधिकारियों को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी एवं त्वरित कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। विवेचना के दौरान पुलिस ने पीड़िता और गवाहों के बयान तथा साक्ष्यों के आधार पर मामले में धारा 64 बीएनएस (बलात्कार) के तहत संशोधन किया।
जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी युवक को मनेरी क्षेत्र के झरने के पास से गिरफ्तार किया और न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
