उत्तरकाशी: इस गांव में भूस्खलन के चलते दहशत में ग्रामीण, कई घरों पर मंडराया खतरा

Uttarkashi: Landslide started in Silyana village due to road cutting.
---Advertisement---

उत्तरकाशी के जसपुर-निराकोट सड़क कटिंग की वजह से सिल्याणा गांव में भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसकी वजह से कई घरों पर खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द सुरक्षात्मक कार्य करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें-  Uttarkashi News: बॉबी पंवार ने यहां खोला चुनाव कार्यालय

बता दे कि जसपुर-निराकोट सड़क कटिंग के दौरान सिल्याणा गांव में भूस्खलन शुरू होने लगा। ग्रामीणों का आरोप है कि शुरुआत दिनों में भूस्खलन कम था लेकिन लोनिवि विभाग की लापरवाही के चलते बीते सप्ताह और अधिक बढ़ गया। जिससे तीन भवनों में दरार आ गई जबकि दो अन्य भवनों के लिए भी खतरा मंडरा रहा है।

जसपुर गांव के प्रधान जितेंद्र गुसाईं का कहना है कि लगातार हो रहे भूस्खलन के बाद भी विभागीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे और समय पर सुरक्षात्मक उपाय नहीं करने की वजह से भूस्खलन लगातार बढ़ रहा है। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।

Join WhatsApp

Join Now
About the Author

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

For Feedback - [email protected]
---Advertisement---