उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में गुलदार का आतंक छाया हुआ है। आए दिन गुलदार के हमले की घटनाएं सामने आती रहती है जिसकी वजह से लोग घरों में दुबके रहने के लिए मजबूर है। गुलदार के आतंकी वजह से उत्तराखंड के टिहरी जनपद में प्राइमरी स्कूलों की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इस संबंध में जिला शिक्षा कार्रवाई की ओर से आदेश जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड वन विभाग की नाकामयाबी, गुलदार के हमलों से हजारों लोगों की जीवन लीला हुई समाप्त
तीन महीनों में तीन बच्चों की मौत
बताते चलें कि उत्तराखंड के टिहरी जनपद के भिलंगना विकासखंड में बीते 3 महीना में एक गुलदार ने तीन बच्चों को अपना निवाला बना लिया। सितंबर माह के आखिरी सप्ताह में चार वर्षीय बच्चे को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया जबकि चार दिन पूर्व 11 वर्षीय बच्ची को अपना निवाला बनाया। इससे पूर्व जुलाई माह में भोड़गांव में 9 वर्षीय लड़की पर गुलदार ने हमला किया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
प्राइमरी स्कूलों की परीक्षा टली
गौरतलब है कि सोमवार से प्राइमरी स्कूलों की परीक्षाएं शुरू होने वाले थे जिन्हें एहतियात के तौर पर स्थगित कर दिया गया है। टिहरी के शिक्षा अधिकारी ने बताया गुलदार के खतरे से क्षेत्र के मुक्त होने के बाद ही दोबारा परीक्षा की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। भिलंगना के खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर कैंतुरा ने कहा कि भोड़गांव, पुरवालगांव, महरगांव और अंथवालगांव के चार प्राथमिक विद्यालयों में बुधवार तक की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। उन्हें पुनर्निर्धारित किया जाएगा।