उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। दिन में जहां चटख धूप की वजह से गर्मी का एहसास हो रहा तो सुबह शाम ठंड में दस्तक दे दी है। वही मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश की संभावना जताई है तथा अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की भविष्यवाणी की है। Uttarakhand weather Update
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने जिन पांच जिलों में बारिश की संभावनाएं जताई है उनमें उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ बागेश्वर तथा चमोली जिला शामिल है। इन पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से हल्की बारिश होने का अंदेशा जताया है वहीं अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला
सुबह-शाम ठंड की दस्तक
बताते चलें कि राज्य के कई जिलों में हल्के बादल से धूप और छांव का सिलसिला जारी है। पर्वतीय जनपदों में मौसम के बदलाव के बाद लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं और दिन तथा रात के तापमान में भी अंतर बढ़ गया है। बीते दिनों राज्य के उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी होने की वजह से तापमान में गिरावट आई है जिसकी वजह से सुबह शाम और रात को हल्की ठिठुरन पड़ने लगी है।