आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड में चुनाव विभाग सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में राज्य के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 167 अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) की नियुक्ति की गई है।
राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, वर्तमान में उत्तराखंड में 70 विधानसभा क्षेत्रों में एसडीएम स्तर के 70 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) और तहसीलदार स्तर के 268 AERO तैनात हैं। अब 167 नए अधिकारियों की नियुक्ति के बाद कुल 435 AERO आगामी SIR की प्रक्रिया में शामिल रहेंगे।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि ये अधिकारी केवल इस विशेष पुनरीक्षण कार्य के लिए नियुक्त किए गए हैं। इनमें खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त और चकबंदी अधिकारी जैसे पदों पर कार्यरत अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं, बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को “BLO आउटरीच अभियान” के तहत मतदाताओं से संपर्क व संवाद मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान की निरंतर मॉनिटरिंग ERO और AERO द्वारा की जाएगी ताकि मतदाता सूची पूरी तरह अपडेट और सटीक रह सके।
नए AERO की नियुक्ति सभी 13 जिलों में की गई है। इनमें से उत्तरकाशी में 11 चमोली में 20 रुद्रप्रयाग में 8 टिहरी गढ़वाल में 12 देहरादून में 13 हरिद्वार में 19 पौड़ी गढ़वाल में 20 पिथौरागढ़ में 14 बागेश्वर में 3 अल्मोड़ा में 12,चंपावत में 6, नैनीताल में 11 और ऊधम सिंह नगर में 18 अधिकारी शामिल हैं। आयोग का कहना है कि इस तैनाती से आगामी चुनाव संबंधित तैयारियों की गति और पारदर्शिता दोनों में बढ़ोतरी होगी।
