NewsUttarakhand

Uttarakhand Police:आत्महत्या के मकसद से कूदा युवक, देवदूत बनी पुलिस

Uttarakhand Police: डोईवाला थाने के पुलिसकर्मियों ने शनिवार को ट्रैक पर तेजी से आई हुई ट्रेन के सामने एक कूदने से रोका। 22 वर्षीय युवक डिप्रेशन का शिकार था और आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के आगे कूदने ही वाला था। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम(Uttarakhand Police) के पास शनिवार को एक संकटकालीन कॉल आई थी।जिसमें जानकारी दी गई थी कि एक व्यक्ति आत्महत्या करने वाला है। हरा वाला में रेलवे ट्रैक पुलिस ने अपनी जान दे दी है। पुलिस दल ने बिना देरी किए उसे युवक की मोबाइल लोकेशन निकाल कर घटनास्थल पर पहुंच कर उसकी जान बचा ली थी।

दोस्त ने दी आत्महत्या की जानकारी

पुलिस कंट्रोल रूम के पास इस युवक के दोस्त का फोन आया था जिसे आत्महत्या करने से पुलिस दल ने रोका था। दोस्त ने ही अधिकारियों को 22 वर्षीय युवक के आत्मघाती इरादों के बारे में सूचित किया था। डोईवाला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सर्विलांस के माध्यम से उस व्यक्ति के मोबाइल लोकेशन का पता लगाया था।

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी: संग्राली मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने उठाया यह कदम

बिना देर किए घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

युवक की मोबाइल लोकेशन का पता लगने के बाद हर्रावाला चौकी से एक पुलिस दल बिना देरी किए घटना स्थल पर भेजा गया था। जैसे ही पुलिस जीटीएम फ्लैट के पीछे रेलवे ट्रैक के पास पहुंची। तब 22 वर्षीय युवक अधिकारियों को देखकर घबरा गया। घबराते हुए युवक जोगीवाला की तरफ से आ रही ट्रेन की ओर भागने लगा। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस कांस्टेबल दिनेश रावत और तरुण कुमार उस व्यक्ति के पीछे पैदल-पैदल गए और ट्रेन के पहुंचने से कुछ क्षण पहले ही उसे पकड़कर पटरी से खींच लिया।

गंभीर मानसिक तनाव से गुजर रहा युवक

पुलिस अधिकारियों ने युवक से पूछताछ की जिसके बाद युवक ने खुलासा किया कि वह व्यक्तिगत मुद्दों के कारण मानसिक तनाव से गुजर रहा है और उसने आत्महत्या का रास्ता चुना।कुछ देर तक बात करने के बाद युवक के दोस्त को पुलिस स्टेशन बुलाया गया। दोस्त ने युवक के परिवार वालों के बारे में जानकारी दी। उसके बाद पुलिस ने परिवार वालों से संपर्क किया और युवक को सुरक्षित घर पहुंचाया।

Related Articles

AD
Back to top button