उत्तरकाशी जनपद में प्रशासन द्वारा संग्राली मोटर मार्ग की बदहाली की सुध नहीं लेने पर ग्रामीणों खुद आगे आए और स्वयं मोटर मार्ग के किनारे नाली और सड़क के गड्ढे भरे।
उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर संग्राली गांव को को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर साल 2016 में डामरीकरण हुआ था जिसके बाद साल 2022 में पैंच वर्क किया गया लेकिन अब यह पूरी तरह से उखड़ चुका है जिस वजह से मोटर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बने हैं।
सड़क पर जगह-जगह फैली डामरीकरण में प्रयुक्त होने वाली रोडी से दो पहिया वाहन चालकों के लिए खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में कई बार शासन प्रशासन से मोटर मार्ग के गड्ढे भरने की मांग की लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं बरसाती सीजन होने की वजह से सड़क की हालत बहुत खराब हो गई।
संग्राली मोटर मार्ग की बदहाली को सुधारने के लिए सिस्टम नहीं जागा तो ग्रामीणों ने खुद ही सड़क की दशा सुधारने का निर्णय लिया। ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग से लगे आईटीबीपी महिडांडा जाने वाली सड़क पर डामरीकरण व सुधार के लिए बजट आ रहा है लेकिन गांव को जोड़ने वाली सड़क की उपेक्षा की जा रही है।