उत्तरकाशी जनपद में हिन्दू संगठनों द्वारा घोषित हिन्दू जनाक्रोश रैली में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। यह रैली मुख्य बाजार से शुरू होते हुए भटवाड़ी रोड़ तक पहुंची थी जहां धार्मिक स्थल होने के कारण पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को आगे नहीं जाने दिया। जिसकी वजह से प्रदर्शनकारी भटवाड़ी रोड़ पर सड़क जाम कर बैठ गए। फिलहाल मौके पर पुलिस और प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी प्रदर्शनकारियों को मनाने पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: फिर हुआ वरुणावत पर्वत से भूस्खलन, घर छोड़कर भागने को मजबूर हुए लोग
दरअसल उत्तरकाशी में स्थित मस्जिद को हटाने को लेकर हिन्दू संगठनों द्वारा हिन्दू जनाक्रोश रैली निकाली जा रही। यह मस्जिद काफी पुरानी है और इसे अवैध बताया जा रहा है हालांकि जिला प्रशासन इसे सरकारी भूमि पर अवैध रूप से नहीं बने होने को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चुका है लेकिन संगठन इस नहीं मान रहा है।
तमाम हिंदू संगठनों द्वारा पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम में आज जनाक्रोश रैली निकाली गई। रैली को रोकने के लिए पुलिस ने तीन जगह बैरियर लगाए हैं। सिंगल तिराहा सहित भटवाड़ी रोड़ और भैरव चौक में बैरियर के साथ भारी पुलिस बल तैनात हैं। आज जय श्री राम के नारों के साथ जनाक्रोश रैली निकाली गई। पुलिस की ओर से संगठन को रोकने के लिए बैरियर लगाए गए हैं लेकिन लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा।
भटवाड़ी रोड़ पर रोका
जनाक्रोश रैली जैसे ही भटवाड़ी रोड़ पर पहुंची तो प्रदर्शनकारियों को आगे जाने से रोका गया। जिसकी वजह से पुलिस और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच नोंक-झोंक जारी है। प्रदर्शनकारी सड़क जामकर बैठ गए। पुलिस और प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी प्रदर्शन कार्यों को समझाने पहुंचे हैं और विश्वनाथ चौक के रास्ते रैली को जाने की इजाजत दी जा रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से सख्त कर दी गई है।