Haridwar Medical College को मिली 100 सीट की अनुमति, एमबीबीएस छात्रों को मिला विकल्प

Haridwar Medical College
---Advertisement---

Haridwar Medical College: उत्तराखंड के पांचवें राजकीय हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिल गई है। हरिद्वार मेडिकल कॉलेज(Haridwar Medical College) को 100 सीट की अनुमति मिल गई है। इनमें से 85 सीट राज्य कोटा की है। राज्य सरकार ने हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए एमबीबीएस की 100 सीटों का प्रस्ताव नेशनल मेडिकल कमीशन को भेज दिया था। 

खामियों के कारण पहली अपील हुई थी खारिज

नेशनल मेडिकल कमीशन ने हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में कुछ कमियां देखी थी। जिसमें फैकल्टी सहित अन्य कमियां शामिल थी। इसके कारण पहली अपील को खारिज कर दिया था। इसके बाद दूसरी अपील करने से पहले कॉलेज ने अपनी खामियों पर काम कर लिया था।

यह भी पढ़ें: Tehri News: ततैया के हमले में हुई पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत

जिसके बाद नेशनल मेडिकल कमीशन ने सुधार की समीक्षा की और नए दस्तावेजों के आधार पर मंजूरी दे दी। वर्तमान समय में कॉलेज में 39 फैकल्टी सदस्य (13 प्रोफेसर, 7 एसोसिएट प्रोफेसर, 19 असिस्टेंट प्रोफेसर) और 26 सीनियर रेजिडेंट्स/ट्यूटर कार्यरत हैं।

उत्तराखंड  राज्य सरकार ने यह आश्वासन दिया है कि मौजूदा सत्र शुरू होने से पहले जरूरी फैकल्टी और बुनियादी ढांचे को पूरा कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अस्पताल में पहले से चल रही सेवाओं के साथ-साथ ओपीडी और अन्य चिकित्सा सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी।

Join WhatsApp

Join Now
About the Author
For Feedback - [email protected]
---Advertisement---