Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज उनके शासकीय आवास पर स्वर्गीय अंकिता भंडारी के पिता श्री वीरेंद्र सिंह भंडारी और माता श्रीमती सोनी देवी ने भेंट की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने अपनी भावनाएं और इस पूरे प्रकरण को लेकर अपने विचार मुख्यमंत्री के सामने रखे। मुख्यमंत्री धामी ने संवेदनशीलता के साथ अंकिता के माता-पिता की बातें सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में न्याय सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने अंकिता भंडारी के माता‑पिता को कहा कि सरकार उनके साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले से संबंधित सभी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई हो, ताकि पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय मिल सके।
अंकिता भंडारी मामला उत्तराखंड के लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है, और राज्य सरकार लगातार इस दिशा में कार्य कर रही है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले।