Twitter Down- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) एक बार फिर सुर्खियों में है। मंगलवार शाम अचानक ट्विटर का सर्वर डाउन होने से दुनियाभर के यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई लोगों ने शिकायत की कि न तो ट्वीट लोड हो रहे हैं और न ही पोस्ट दिखाई दे रही हैं।
ट्विटर का सर्वर हुआ डाउन
करीब 6 बजे से यूजर्स ने रिपोर्ट करना शुरू किया कि ट्विटर एक्स पूरी तरह काम नहीं कर रहा है। वेबसाइट और ऐप दोनों ही जगह पोस्ट्स रिफ्रेश नहीं हो रही थीं। कुछ उपयोगकर्ताओं ने लॉगिन की कोशिश की तो “Something went wrong” का संदेश दिखाई दिया।
डाउनडिटेक्टर नाम की वेबसाइट, जो इंटरनेट सेवाओं की स्थिति बताती है, उस पर कुछ ही मिनटों में हजारों रिपोर्ट दर्ज हुईं। भारत सहित अमेरिका, यूरोप और जापान में भी यही समस्या सामने आई।
ट्विटर (X) के ठप्प होते ही लोगों ने तुरंत अन्य प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, थ्रेड्स और टेलीग्राम का रुख किया। वहां मीम्स और मजेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा, “X बंद होते ही सब थ्रेड्स पर आ गए,” तो किसी ने कहा, “एलन मस्क, फिर से क्या अपडेट कर रहे हो?”
अब तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह शायद सर्वर ओवरलोड या किसी सॉफ्टवेयर अपडेट की वजह से हुई अस्थायी तकनीकी समस्या है।
तकनीकी टीम इस समस्या को दूर करने में जुटी हुई है। उम्मीद है कि कुछ घंटों में ट्विटर (X) सामान्य रूप से काम करने लगेगा। फिलहाल उपयोगकर्ताओं को थोड़ी देर धैर्य रखने की सलाह दी गई है।
