तृप्ति जखमोला ने फिर लहराया परचम, बॉक्सिंग में जीता गोल्ड
तृप्ति जखमोला ने एक बार फिर रिंग में अपने मुक्कों का दम दिखाया। उसने राज्यस्तरीय जूनियर बालिका वर्ग के 80 किलो भार वर्ग में बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया।
देहरादून में 14 से 16 जुलाई तक राज्यस्तरीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल बॉक्सिंग एकादमी के मुक्केबाजों का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में एसबीपीएस के मुक्केबाजों ने दो गोल्ड, तीन सिल्वर और दो कांस्य पदक जीते। इसके अलावा एसबीपीएस की मुक्केबाज खुशी चरण को सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर चुना गया जबकि इसी स्कूल के हितेश बिष्ट को उदयीमान बॉक्सर का अवार्ड मिला।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: आईएएस नितिका खंडेलवाल पर गलत दस्तावेज लगाकर नौकरी पाने का आरोप
तृप्ति जखमोला ने जीता गोल्ड
तृप्ति जखमोला ने एक बार फिर रिंग में अपने मुक्कों का दम दिखाते हुए राज्यस्तरीय जूनियर बालिका वर्ग के 80 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। इससे पहले भी वह जिलास्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कई गोल्ड मेडल और अन्य पदक हासिल कर चुकी है। उसकी प्रतिभा को तराशा है सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल बाक्सिंग एकादमी ने। एकादमी के अनुशासन, अथक परिश्रम और लगन से तृप्ति की बाक्सिंग में निरंतर निखार आ रहा है।
बलूनी क्लासेस के एमडी विपिन बलूनी का कहना है कि तृप्ति को मंच मिला और वह अपने माता-पिता के साथ स्कूल का नाम भी रोशन कर रही है। उसके पिता और 100 से अधिक भागवत कथा कर चुके पंडित सुशील जखमोला का कहना है कि तृप्ति बहुत मेहनती है और घर में बॉक्सिंग प्रैक्टिस करती है।
देश के लिए एशियन गेम्स चैंपियनशिप में पहली बार बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले अर्जुन अवार्ड पदम बहादुर मल्ल ने भी तृप्ति जखमोला की प्रतिभा की सराहना की है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि तृप्ति देश का प्रतिनिधित्व करेगी।
बता दें कि तृप्ति ने पिछले साल हरियाणा में आयोजित सीबीएसई नेशनल गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। सीबीएसई नार्थ जोन में वह गोल्ड मेडलिस्ट रही। इसके अलावा प्रतिष्ठित फोर्स 10 बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडलिस्ट रही है। कर्नल केएस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी उसने सिल्वर जीता था।