उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में चौकीदार द्वारा छात्रा पर रॉड से पीटा। छात्रा ने परिजनों ने चौकीदार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। वहीं विद्यालय प्रबंधन ने इस मामले में चौकीदार को क्लीन चिट देते हुए छेड़छाड़ के आरोपों को ग़लत बताया है। तहरीर मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: यहां शिक्षिका पर महिला ने लगाए आरोप, मांगनी पड़ी माफी
जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ के एक जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 10वीं के छात्रा के परिजनों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर बताया कि पिछले दिनो विद्यालय के चौकीदार महेश कुमार ने लोहे की रॉड से छात्रा की पिटाई की जिससे उसके पैर, घुटनों व ऐड़ी के कई हिस्सो में चोटें आई हैं।
छेड़छाड़ का भी आरोप
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार चौकीदार द्वारा मारपीट के दौरान अन्य छात्राओं व एक छात्र को भी चोट आई है। आरोप है कि चौकीदार ने उनकी बेटी को ग़लत तरीके से छुआ। छात्रा को पिथौरागढ़ से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया जहां से उन्हें एम्स ऋषिकेश जाने की सलाह दी गई।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया गलत
वहीं इस मामले में विद्यालय प्रबंधन का जवाब हैरान कर देने वाला है। प्रबंधन के अनुसार स्कूल में दो लावारिस कुत्ते घुस गए थे। जैसे ही चौकीदार उन कुत्तों को मारने लगा उसु दौरान छात्रा चपेट में आ गई। जबकि छेड़छाड़ के आरोप को प्रबंधन ने चौकीदार को क्लीन चिट देते हुए गलत बताया। साथ ही नशे की आदत बताते हुए उसके स्थानांतरण की संस्तुति की गई।