उत्तराखंड के लिए जम्मू-कश्मीर से दुखद खबर आ रही जहां कुमाऊं रेजिमेंट के जवान मनीष बिष्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह खबर मिलते ही परिवार के सदस्य स्तब्ध है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: 56 साल बाद गांव पहुंचेगा शहीद नारायण सिंह का पार्थिव देह
चार साल पहले हुए भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विकासखंड के कपड़ा निवासी मनीष बिष्ट चार साल पहले 18 कुमाऊं रेजिमेंट में भर्ती हुए थे और वर्तमान में बालाकोट सेक्टर के बेहरोट में एक चौकी पर संतरी की ड्यूटी पर तैनात थे।
पिता की हो चुकी मृत्यु
बताया जा रहा कि मनीष बिष्ट के पिता स्वर्गीय पूरन सिंह बिष्ट SBI में तैनात थे और उनकी मृत्यु के बाद उनकी माता हेमा बिष्ट स्टेट बैंक रानीखेत में कार्यरत हैं और खनियां में स्वय का घर बनाकर रह रही है। तीन भाई-बहनों में मनीष सबसे छोटा था। मनीष का बड़ा भाई दिल्ली में नौकरी करता है जबकि बहन की शादी हो चुकी है।
बेहरोट चौकी पर थे तैनात
बीते शनिवार को सेना की ओर से परिवार को गोली लगने की सूचना दी गई थी। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय मनीष बिष्ट की ड्यूटी बालाकोट के बेहरोट चौकी पर थी। जम्मू कश्मीर के मेंढर इलाके में संदिग्ध हालात में गोली लगने से कुमाऊं रेजिमेंट के जवान मनीष बिष्ट की मौत की सूचना से हर कोई स्तब्ध है।