उत्तराखंड में जल्द लागू होगा सशक्त भू कानून – सीएम पुष्कर धामी
उत्तराखंड में सशक्त भू कानून की मांग तो काफी लंबे समय से हो रही लेकिन अब युवाओं के सड़क पर उतरने के बाद सरकार भी इस पर मंथन करने लगी है। वहीं इस मामले में उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही भू कानून लाने वाली है और बाहरी लोगों द्वारा खरीदी गई जमीनों के जांच के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तराखंड में लागू होगा सशक्त भू कानून
अपने एकदिवसीय दौरे पर उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज हल्द्वानी पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही उत्तराखंड में सशक्त भू कानून लागू करने वाली है और वर्तमान में जिन बाहरी व्यक्तियों द्वारा जमीन खरीदी गई है उन जमीनों की जांच के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें – Uttarakhand Land Law: ऋषिकेश में भू कानून की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग
सीएम धामी ने कहा कि उनके संज्ञान में यह भी आया है कि कुछ बाहरी लोगों ने जिन परियोजनाओं के लिए उत्तराखंड में भूमि की क्रय की गई थी उनमें कुछ लोगों द्वारा योजनाओं का गलत मद में इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में सभी जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि ऐसी जमीनें जो नियम संगत नहीं है और कानून का उल्लघंन कर गलत इस्तेमाल हो रहा उन सभी जमीनों को राज्य सरकार में निहित किया जाएगा। इसके अलावा सरकार जल्द ही राज्य में सशक्त भू कानून लागू करने वाली है।
नैनीताल जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
सीएम धामी द्वारा दिए गए निर्देश के बाद नैनीताल जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी करते हुए कहा गया कि जिले में वर्तमान तक प्रदान की गई भूमि क्रय की अनुमति के सम्बन्ध में सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत विभिन्न बिन्दुओं पर जांच कर अनुमति का दुरुपयोग पाए जाने पर उक्त अधिनियम की शर्तों के अधीन भूमि को राज्य सरकार में निहित करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।