उत्तराखंड: 70 साल से अधिक बुजुर्गों को बनाना पड़ेगा नया आयुष्मान कार्ड
उत्तराखंड में 70 वर्ष या उससे अधिक के बुजुर्गों को अब नया आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। यह आयुष्मान कार्ड आधार नंबर से बनेंगे। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में इस कार्ड को बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- सिस्टम की लापरवाही: जीवित महिला को मृत बताकर राशन कार्ड से काटा नाम, डीएम से मिलने पहुंची महिला
मिलेगा स्वास्थ बीमा का लाभ
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत उत्तराखंड में 70 साल या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड अब आधार नंबर से बनेंगे। यह कार्ड जन सेवा केंद्र तथा सरकारी अस्पतालों में बने जा सकते हैं। जिससे पेट बुजुर्गों को 5 लाख तक मुख्य इलाज की सुविधा मिलेगी। बताते चलें कि केंद्र सरकार ने 70 साल बहुत से अधिक आयु सबसे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया है।
बनाना पड़ेगा नया आयुष्मान कार्ड
उत्तराखंड में लगभग 6 लाख बुजुर्गों को इस योजना के तहत मुक्त इलाज की सुविधा देने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। अभी तक लगभग दो हजार बुजुर्गों के कार्ड बन चुके हैं। वहीं राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक का कहना है कि पूर्व में जिन वरिष्ठ नागरिकों ने यह कार्ड बना रखा है उन्हें दुबारा से नया आयुष्मान कार्ड बनाना पड़ेगा।
आधार नंबर से बनेगा कार्ड
इस कार्ड को बनाने के लिए राशन कार्ड की अनिवार्यता नहीं है। किसी भी जनसेवा केंद्र या सरकारी अस्पतालों में जाकर आधार नंबर और उससे लिंक मोबाइल नंबर से यह कार्ड बनाए जा सकते हैं। इस योजना से सभी वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।