उत्तराखंड: बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, इतने बढ़े दाम

उत्तराखंड: बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, इतने बढ़े दाम
---Advertisement---

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होते ही उत्तराखंड में जनता की जेबों पर भार बढ़ा है। जी हां एक अप्रैल से उत्तराखंड में बिजली दरों के दामों में बढ़ोतरी की गई। इस बार यह बढ़ोतरी 7% की हुई है। हांलांकि बिजली के दामों में 8 से 11 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद है।

UPCL ने बिजली खरीद पर सालाना 1281 करोड़ का हवाला देते हुए बिजली दरों में 23 से 27 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग की थी जिसके सापेक्ष नियामक आयोग उपभोक्ताओं की जरूरत के हिसाब से अपना फैसला लेना की बात कही थी।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Board Result: 30 अप्रैल को जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष ML PRASAD ने बताया कि सोलर वाटर हीटर में 75 रु प्रति 50 लीटर रखी गई है। BPL के 4.5 लाख उपभोक्ताओं, स्नो बांउड उपभोक्ताओं तथा फिक्स चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक खर्च करने में 25 पैसे, 101 यूनिट से 200 यूनिट तक 30 और 201 से 400 यूनिट खर्च करने तक 40 पैसा पर यूनिट की बढ़ोतरी की गई है।

Join WhatsApp

Join Now
About the Author

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

For Feedback - [email protected]
---Advertisement---