चमोली: केदारनाथ में बाढ़ के बाद से लापता 20 वर्षीय सुनील, ढूंढने में करे मदद

लापता सुनील
---Advertisement---

चमोली। नंदानगर में स्थित धुनी गांव निवासी सुनील बीते 10 दिनों से लापता हैं। 5 अगस्त को परिजनों ने मामले की सूचना सोनप्रयाग पुलिस को दी लेकिन अबतक कोई सुराग नहीं मिला। परिवार ने बताया कि वह केदारनाथ के लिनचोली में एक होटल चलाते हैं लेकिन केदारनाथ में बादल फटने की घटना के बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। परिजनों ने 5 अगस्त को चमोली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लापता सुनील

सुनील के पिता यशपाल लाल का कहना है कि बेटे से 31 जुलाई की शाम 4 बजे आखिरी बार संपर्क हुआ था। उन्हें जब लिमचोली में बादल फटने की ख़बर मिली तो फिर से संपर्क करना चाहा लेकिन नहीं हो पाया। आज 10वां दिन हैं अबतक सुनील का कोई अता-पता नहीं है।

 

 

Join WhatsApp

Join Now
About the Author

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

For Feedback - feedback@paharipatrika.in

Comments are closed.

---Advertisement---