बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रानी मुखर्जी एक बार फिर अपने पावरफुल रोल में लौट रही हैं। यश राज फिल्म्स की फ्रैंचाइजी ‘मर्दानी’ का तीसरा हिस्सा ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। ट्रेलर देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं!
ट्रेलर में रानी मुखर्जी फिर से शिवानी शिवाजी रॉय बनकर आई हैं। इस बार उनका मुकाबला एक क्रूर महिला विलेन ‘अम्मा’ से है। अम्मा एक बड़ा भिखारी माफिया चलाती है, जो छोटी-छोटी लड़कियों का अपहरण करती है और उन्हें गायब कर देती है। ट्रेलर की शुरुआत ही चौंकाने वाली है – सिर्फ तीन महीनों में 93 लड़कियां लापता हो जाती हैं!शिवानी रॉय समय से पहले इन मासूमों को बचाने की रेस में लग जाती हैं। Mardaani 3 trailer में एक्शन, डायलॉग और इमोशन्स का जबरदस्त मिश्रण है। रानी का वो पुराना अंदाज बेखौफ और बेबाक फिर से दिख रहा है।
इस बार कहानी पहले से ज्यादा डार्क और ब्रूटल लग रही है। अम्मा का किरदार निभा रही हैं मल्लिका प्रसाद, जो ट्रेलर में बेहद डरावनी लग रही हैं। अम्मा लड़कियों को खरीदती है और उन्हें एक बड़े रैकेट में फंसाती है। शिवानी का डायलॉग “मैं रिश्वत नहीं लेती, काटती हूं” ट्रेलर का हाइलाइट है! फिल्म में जानकी बोदीवाला भी अहम रोल में हैं। डायरेक्टर हैं अभिराज मिनावाला और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा।
अच्छी खबर ये है कि फिल्म पहले से तय तारीख से पहले रिलीज हो रही है 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी! ‘मर्दानी’ सीरीज हमेशा से समाज की कड़वी सच्चाई दिखाती आई है। पहली दो सीरीज की तरह ये भी चाइल्ड ट्रैफिकिंग जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित है। ट्रेलर देखकर लगता है कि रानी मुखर्जी फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाएंगी।