Lok Sabha Election 2024 : बॉबी पंवार को मिला यह चुनाव चिन्ह..
टिहरी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह हीरा आवंटित कर दिया है।
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों की टिहरी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। टिहरी संसदीय सीट पर 11 उम्मीदवार अपना भविष्य आजमा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi News: बॉबी पंवार ने यहां खोला चुनाव कार्यालय
टिहरी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार बॉबी पंवार को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। 22 मार्च को नामांकन के दिन युवाओं से लेकर महिलाओं का हूजूम उमड़ा थी। टिहरी सीट से बॉबी पंवार के उतरने से यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है। पेपर लीक की वजह से सुर्खियों में आए बॉबी पंवार को उत्तराखंड क्रांति दल ने भी अपना समर्थन दिया।
उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार बॉबी पंवार को चुनाव चिन्ह हीरा मिला है। उत्तराखंड की पांच सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस, बसपा, यूकेडी सहित कुल 55 उम्मीदवार अपनी किस्मत किस्मत आजमा रहे हैं।
उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार बॉबी पंवार को चुनाव सिंबल हीरा मिला है। इस सीट पर 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
#BobbyPanwar #TehriLokSabha #LokSabhaElection2024 #Uttarakhand pic.twitter.com/k5QMygf11B— Pahari Patrika (@PahariPatrika) March 30, 2024
11 उम्मीदवार आजमा रहे भविष्य
उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा सीट पर भाजपा कांग्रेस समेत 11 प्रत्याशियों ने दावेदारी ठोंकी है। जिनका विवरण निम्न हैं।
- माला राज्य लक्ष्मी शाह – भाजपा
- जोत सिंह गुंसोला – कांग्रेस
- नवनीत सिंह गुसाईं – राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी
- नेमचंद्र – बसपा
- बृजभूषण कर्णवाल – भारतीय राष्ट्रीय एकता दल
- रामपाल सिंह – पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक
- प्रेमदत्त सेमवाल – निर्दलीय
- बॉबी पंवार – निर्दलीय
- विपिन कुमार अग्रवाल – निर्दलीय
- सुदेश तोमर – निर्दलीय
- सरदार खान गप्पू – निर्दलीय