Uttarakhand: पहाड़ की पीड़ा हर किसी के लिए समझना आसान नहीं है। राज्य की दम तोड़ती स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रत्यक्ष प्रमाण बहुत सी खबरें लगातार आती रहती है। ऐसा ही कुछ मामला एक बार और सामने आया है। पहला मामला तहसील बड़कोट के अंतर्गत राना चट्टी कस्बे का है। जहां दुकान की गैलरी के पास एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। बच्चा फिलहाल प्रीमेच्योर स्थिति में हैं। दूसरा मामला स्याना चट्टी का है, जहां महिला ने 108 सेवा में बच्चों को जन्म दिया। यह बच्चा भी प्रीमेच्योर स्थिति में पैदा हुआ था, जिसके कारण अंग विकसित न होने से नवजात की स्याना चट्टी में ही मौत हो गई।
दुकान के पास महिला ने दिया बच्चे को जन्म
बड़कोट तहसील के बनास गांव की एक गर्भवती महिला को सुबह करीब सात बजे प्रसव पीड़ा हुई। परिवार वाले तुरंत प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को बनास गांव से लेकर राना चट्टी पहुंचे। जहां कस्बे में एक दुकान के पास महिला से प्रीमेच्योर बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद 108 सेवा में स्वजन गर्भवती महिला और प्रीमेच्योर बच्चे को लेकर सीएचसी बड़कोट के लिए रवाना हुए।
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड: टिहरी झील में क्रूज मामले में बेटे को लेकर सतपाल महाराज ने दी सफाई
108 सेवा में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
दूसरा मामला स्याना चट्टी का है, जहां महिला ने 108 सेवा में बच्चों को जन्म दिया। यह बच्चा भी प्रीमेच्योर स्थिति में पैदा हुआ था, जिसके कारण अंग विकसित न होने से नवजात की स्याना चट्टी में ही मौत हो गई।
Comments are closed.