यूं तो स्कूल में शिक्षकों का कार्य छात्रों को अनुकूलित माहौल देखकर पठन-पाठन कराना होता है लेकिन बेतालघाट के एक स्कूल में बच्चों के मन में शिक्षिका का ऐसा खौफ छाया की 15 बच्चों ने स्कूल छोड़ने का फैसला कर लिया।
दरअसल बेतालघाट ब्लॉक के भतरौजखान के एक राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षिका के खौफ क वजह से 15 छात्रों ने प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर ट्रांसफर सर्टिफिकेट (T.C) वापस करने की मांग की है। बच्चों ने शिक्षिका पर जो आरोप लगाया है वह काफी गंभीर है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather Update: भारी बारिश का अलर्ट, इन 6 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
शिक्षिका पर लगाए आरोप
बच्चों द्वारा भेजे गए पत्र में यह आरोप लगाया गया कि शिक्षिका स्कूल में बच्चों को मारती रहती है और चाकू लेकर मरने की कोशिश भी करती है। स्कूली छात्रों ने शिक्षिका पर गाली गलौज और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। वही शिक्षिका के खिलाफ व्यापार मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी नैनीताल को शिकायती पत्र भेजा है।
पहले भी की गई शिकायत
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल भतरौजखान ने शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर शिक्षिका को अन्य जगह समायोजित करने की मांग की है। उनका कहना है कि आए दिन बाजार में शिक्षिका के लिए गाली गलोज करना तथा छात्र-छात्राओं को परेशान करना आम बात हो गई है और पूर्व में भी इस संबंध में शिक्षिका के इन्हें हरकतों की जानकारी बीईओ को दी गई थी।
इस मामले में बीईओ बेतालघाट हवलदार प्रसाद का कहना है कि शनिवार को बच्चों के साथ शिक्षिका के अभद्र व्यवहार का मामला संज्ञान में आया है। संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य से आख्या मांगी गई है और मामले की जानकारी सीईओ को दी गई है।
Comments are closed.