22 जनवरी 2026 को JEE Main 2026 सेशन 1 का दूसरा दिन था और सुबह की शिफ्ट 1 की परीक्षा खत्म हो चुकी है। बाहर आए छात्रों और कोचिंग एक्सपर्ट्स की शुरुआती राय के अनुसार यह पेपर कुल मिलाकर मध्यम स्तर का रहा। बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं था, लेकिन समय का सही प्रबंधन जरूरी था क्योंकि कुछ हिस्से थोड़े लंबे थे। फिजिक्स और केमिस्ट्री अपेक्षाकृत आसान लगे, जबकि मैथेमेटिक्स में कैलकुलेशन ज्यादा होने से कई छात्रों को टेंशन हुई। पिछले सालों के पेपर्स से तुलना करें तो यह शिफ्ट काफी संतुलित थी और अच्छे तैयारी वाले छात्र आसानी से 180 से 200 मार्क्स के बीच अटेम्प्ट कर पाए होंगे।
JEE Main 2026 शिफ्ट 1 पेपर
फिजिक्स सेक्शन इस बार सबसे आसान हिस्सा रहा। ज्यादातर सवाल NCERT की किताबों से सीधे जुड़े हुए थे, जिससे पढ़ाई करने वाले छात्रों को काफी फायदा हुआ। यूनिट्स एंड मेजरमेंट, मोशन इन स्ट्रेट लाइन और प्लेन, लॉज ऑफ मोशन, वर्क-एनर्जी-पावर, ग्रेविटेशन, मैकेनिकल प्रॉपर्टीज ऑफ सॉलिड्स एंड फ्लुइड्स, थर्मल प्रॉपर्टीज, इलेक्ट्रोस्टेटिक पोटेंशियल एंड कैपेसिटेंस, रे ऑप्टिक्स और सेमीकंडक्टर जैसे टॉपिक्स से सवाल आए। इस सेक्शन में छात्रों ने 20 से 22 सवाल आसानी से अटेम्प्ट किए।
कुल मिलाकर पेपर कैसा था?
केमिस्ट्री भी स्कोरिंग सब्जेक्ट साबित हुई और तीनों सेक्शन्स में सबसे आसान रही। यहां भी अधिकांश सवाल NCERT बेस्ड थे। फिजिकल केमिस्ट्री में मोल कॉन्सेप्ट और थर्मोडायनामिक्स, ऑर्गेनिक में रिएक्शन्स और नेमिंग, जबकि इनॉर्गेनिक में कोऑर्डिनेशन कंपाउंड्स और पीरियॉडिक टेबल से अच्छे सवाल आए। कुछ छात्रों को ऑर्गेनिक में थोड़े ट्रिकी सवाल लगे, लेकिन कुल मिलाकर यह सेक्शन सबसे ज्यादा मार्क्स दिलाने वाला रहा। यहां 22 से 25 सवाल अटेम्प्ट करना संभव था।
मैथेमेटिक्स ने हालांकि सबसे ज्यादा समय लिया। यह मध्यम स्तर का था, लेकिन कैलकुलेशन और मल्टी-कॉन्सेप्ट सवालों की वजह से कई छात्र पूरा पेपर टाइम पर खत्म नहीं कर पाए। सेट्स-रिलेशन्स-फंक्शन्स, कॉम्प्लेक्स नंबर्स, परम्यूटेशन-कॉम्बिनेशन, बाइनोमियल थिओरम, स्ट्रेट लाइन्स और कोनिक सेक्शन्स, मैट्रिसेस, इंटीग्रेशन और उसके एप्लीकेशन्स जैसे टॉपिक्स से ज्यादा सवाल थे। इस सेक्शन में अच्छे छात्रों ने 18 से 20 सवाल ही अटेम्प्ट किए।
JEE Main 2026 शिफ्ट 1 पेपर पर छात्रों की राय
परीक्षा केंद्रों से बाहर आए छात्रों की राय मिली-जुली रही। कोई बोला कि फिजिक्स और केमिस्ट्री अच्छे थे लेकिन मैथ्स में समय कम पड़ गया, तो कोई कह रहा था कि पिछली शिफ्ट से यह बेहतर और मैनेजेबल था। कुल मिलाकर पेपर बैलेंस्ड लगा और घबराने वाली कोई बात नहीं थी।
अगर आपकी शिफ्ट अभी बाकी है तो NCERT को अच्छे से रिवाइज करें, खासकर केमिस्ट्री और फिजिक्स में। मैथ्स की स्पीड बढ़ाने के लिए ज्यादा प्रैक्टिस करें और पिछले सालों के पेपर्स व मॉक टेस्ट जरूर सॉल्व करें। रिजल्ट और ऑफिशियल आंसर की NTA जल्द जारी करेगी, तब तक तैयारी जारी रखें।