उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए सोशल मीडिया पर वायरल एक AI से बने फर्जी वीडियो को लेकर सख्त रुख अपनाया है। रावत ने कहा है कि अगर भाजपा ने यह कथित वीडियो नहीं हटाया, तो वे खुद पुलिस थाने जाकर FIR दर्ज कराएंगे।
हरीश रावत ने बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा लगातार झूठ और फेक वीडियो के माध्यम से जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी, “अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो मैं भाजपा कार्यालय के बाहर 7 दिन तक धरने पर बैठूंगा और डिजिटल प्रोपेगेंडा के खिलाफ आवाज उठाऊंगा।”
यह मामला उस समय चर्चा में आया है जब राजनीतिक दलों के बीच AI तकनीक से बनाए गए फेक वीडियो और डीपफेक कंटेंट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। हरीश रावत ने भाजपा की रणनीति को “डिजिटल युद्ध” बताया और कहा कि कांग्रेस सच की लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेगी।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, विवादित वीडियो भाजपा के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया था, जिससे पार्टी नेताओं में नाराजगी है। वहीं, भाजपा की ओर से अब तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
