Haldwani News: हल्द्वानी में एक बड़ा मामला सामने आया है। स्थानीय इंफ्लुएंसर ज्योति अधिकारी को रिमांड मजिस्ट्रेट ने आज 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। उनका बड़बोलापन उन्हें भारी पड़ गया। कल गुरुवार शाम को मुखानी थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।
शिकायत और आरोप क्या हैं?
सामाजिक कार्यकर्ता जूही चुफाल की शिकायत पर ज्योति के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। उन पर कुमाऊं की महिलाओं को ‘नाचने वाली’ कहने का इल्ज़ाम है। साथ ही, लोक देवताओं को ‘फर्जी’ बताकर उनके अस्तित्व पर सवाल उठाने का आरोप लगा। सबसे बड़ा मुद्दा ये रहा कि ज्योति खुलेआम दरांती लहरा रही थीं, जिससे कुमाऊं की सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंची।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
शिकायत मिलने पर मुखानी थाना पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। मुकदमा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 192, 196, 299, 302 और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत दर्ज किया गया। जिसके बाद ज्योति अधिकारी को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। वहीं आज शुक्रवार को ज्योति के वकील जमानत याचिका दायर कर सकते हैं।