रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ ने थिएटर्स में धमाल मचा रखा है और अब जल्द ही यह OTT पर रिलीज होने वाली है। बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड तोड़ रही यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली है।
OTT पर कब रिलीज होगी धुरंधर
फिल्ममेकर आदित्य धर ने ‘धुरंधर’ के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स को 130 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं। यह रणवीर के करियर की सबसे बड़ी OTT डील है। आमतौर पर 6-8 हफ्तों बाद फिल्म OTT पर आती है, इसलिए जनवरी 2026 तक नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू हो सकती है।
रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर मदhavan, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन फिल्म में हैं। जासूसी, एक्शन और देशभक्ति से भरपूर यह थ्रिलर 3 घंटे 34 मिनट लंबी है, लेकिन बोरिंग मोमेंट ही नहीं। दर्शक रणवीर की दमदार परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं।
BOX OFFICE पर जमकर हो रही कमाई
दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 27 करोड़ कमाए और अब 300 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। IMDb पर रिव्यूज शानदार हैं, जहां इसे ग्रिट्टी मास्टरपीस कहा जा रहा है। सीक्वल ‘धुरंधर 2’ भी मार्च 2026 में ईद पर रिलीज होगी
कब और कैसे देखें OTT पर
जनवरी अंत तक उपलब्ध हो सकती है। घर बैठे मोबाइल या टीवी पर एंजॉय करें। अगर थिएटर मिस कर दिया तो OTT का इंतजार करें, वरना पाइरेसी से बचें।
