त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या मामले ने उत्तराखंड सरकार को सख्त रुख अपनाने पर मजबूर कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि ऐसे अराजक तत्वों पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी और दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
त्रिपुरा के उनकोटी जिले के नंदानगर निवासी छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले में पुलिस अब तक पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से दो नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। वहीं, एक फरार आरोपित की तलाश जारी है, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में नेपाल भेजी गई है।
मुख्यमंत्री धामी ने फरार आरोपित की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस बहुत जल्द उसे पकड़ लेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, “कानून से खिलवाड़ करने वाले सरकार से किसी भी तरह की रहम की उम्मीद न रखें। राज्य सरकार हर नागरिक की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।”
