Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। त्यूणी इलाके की रहने वाली रीना चौहान को पुलिस ने उसके बांग्लादेशी प्रेमी मामून हसन के साथ गिरफ्तार किया है। रीना पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी को भारत में बसाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाए।
पुलिस जांच में सामने आया कि रीना ने मामून के लिए अपने पूर्व पति सचिन चौहान के नाम पर आधार कार्ड और पैन कार्ड तक बनवाए थे। यह कहानी फेसबुक पर हुई ऑनलाइन दोस्ती से शुरू हुई और प्यार के चक्कर में अपराध तक पहुंच गई।
पुलिस के अनुसार, रीना चौहान की मुलाकात कुछ साल पहले फेसबुक पर बांग्लादेश निवासी मामून हसन (28) से हुई थी। दोनों के बीच बात बढ़ी और मामून टूरिस्ट वीजा पर कई बार भारत आया। बाद में रीना और मामून ने अवैध तरीके से बॉर्डर पार कर बंगलादेश जाकर निकाह कर लिया।
बांग्लादेशी प्रेमी के लिए बनाए फर्जी दस्तावेज
रीना अपने पति सचिन चौहान से पहले ही अलग रह रही थी। इसके बाद उसने मामून हसन को भारत में बसने में मदद की और उसके नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए। जांच में पता चला कि मामून अब खुद को “सचिन चौहान” बताकर रह रहा था।
देहरादून पुलिस और एलआईयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर दोनों को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
